अयोध्या: स्कूल जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोतवाली रुदौली के ग्राम गौरियामऊ में एक दिल दहला देने वाले हादसे ने सबको झखझोर कर रख दिया। यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कक्षा 6 के 11 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घर का इकलौता होने के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हादसा स्थल …

अयोध्या। कोतवाली रुदौली के ग्राम गौरियामऊ में एक दिल दहला देने वाले हादसे ने सबको झखझोर कर रख दिया। यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कक्षा 6 के 11 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घर का इकलौता होने के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हादसा स्थल पर कोतवाल रुदौली, चौकी प्रभारी भेलसर सहित भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

हादसा कोतवाली रूदौली अंतर्गत लोहिया पुल-रुदौली संपर्क मार्ग के समीप स्थित एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के पास का है। जहां प्राथमिक विद्यालय गौरियामऊ जा रहे 11 साल के मासूम राज की ट्रैक्टर से कुचल जाने पर मौत हो गई। रुदौली क्षेत्र के गौरियामऊ फार्म निवासी राज उम्र करीब 11 वर्ष अपने परिवार का इकलौता चिराग था, जिसको पिता विनोद वर्मा आरामशीन पर मजदूरी करके बड़े प्यार से पाल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर जलालपुर गाॅव निवासी प्रदीप यादव का है, जो गौरियामऊ स्थित अपनी ससुराल में रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया की राज हमारे विद्यालय का बहुत ही होनहार छात्र था। क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें-सीतापुर: पिता के साथ जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार