गोरखपुर : काउंसिलिंग से दंपति समझ रहे परिवार नियोजन का महत्व
गोरखपुर, अमृत विचार। परिवार नियोजन की महत्ता समझने वाले दंपति के सामने यह चुनौती होती है कि उनके लिए कौन सा साधन उपयुक्त होगा और कौन सा नहीं। साथ ही कई बार भ्रांतियों के कारण भी वह साधन का इस्तेमाल करने से हिचकिचाते हैं । ऐसे दंपति के लिए मददगार बन रहे हैं जिले में …
गोरखपुर, अमृत विचार। परिवार नियोजन की महत्ता समझने वाले दंपति के सामने यह चुनौती होती है कि उनके लिए कौन सा साधन उपयुक्त होगा और कौन सा नहीं। साथ ही कई बार भ्रांतियों के कारण भी वह साधन का इस्तेमाल करने से हिचकिचाते हैं । ऐसे दंपति के लिए मददगार बन रहे हैं जिले में ब्लॉक और जिला स्तर पर बने काउंसलिंग कक्ष, जहां निजता का ध्यान रखते हुए काउंसलर द्वारा दंपति को सही सलाह दी जाती है ।
गोरखपुर यूपी का एकमात्र ऐसा जिला है जहां प्रत्येक ब्लॉक पर काउंसलिंग कक्ष बना हुआ है। इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अहम भूमिका निभा रहे हैं।
व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परिवार नियोजन काउंसलर्स के अलावा जिले की एएनएम को भी परिवार नियोजन काउंसलिंग का प्रशिक्षण यूपीटीएसयू के सहयोग से दिया गया है ।
यह भी पढ़ें –बरेली: घर में ताकाझाकी का विरोध करना पड़ा मंहगा, आरोपियों ने जमकर पीटा
