अयोध्या: 28 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी। पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संबंधित विभागों में प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय समस्त शैक्षिक दस्तावेजों के मूल प्रति, छायाप्रति एवं पाठ्यक्रम शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा। इसके उपरांत …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी। पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संबंधित विभागों में प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय समस्त शैक्षिक दस्तावेजों के मूल प्रति, छायाप्रति एवं पाठ्यक्रम शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा।
इसके उपरांत ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश समन्वयक प्रो एसएस मिश्र ने बताया गणित एवं सांख्यिकी पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग 28 व 29 जुलाई को एमए समाजशास्त्र की काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि 1 व 2 अगस्त को बीए पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग कराई जायेगी।
वहीं 1 अगस्त को बीसीए, बीटेक सभी ब्रांच, एमसीए, एमए अंग्रेजी, एमए हिन्दी भाषा एवं साहित्य, पीजी डिप्लोमा अवधी व भोजपुरी पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग सम्पन्न होगी। 2 अगस्त को बीवोक मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, बीएससी बायो व बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग होगी।
3 अगस्त को एमए मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, बीवोक फैशन डिजाइनिंग इन गारमेंट टेक्नोलॉजी की काउंसिलिंग होगी। 4 अगस्त को एमए एप्लाइड साइकोलॉजी व 5 अगस्त को बैचलर आफ फाइन आर्ट्स एवं एडल्ट कंटिन्यूयिंग एजूकेशन विषय की काउंसिलिंग कराई जायेगी। प्रवेश समन्वयक ने बताया परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि विभागों से प्राप्त होने पर घोषित की जायेगी।
पढ़ें-डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के कुलपति ने आवासीय परिसर की परीक्षा का लिया जायजा
