छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा होने से टला, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बस, यात्री सुरक्षित
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लैलूंगा से पत्थलगांव आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लबालब पानी से भरे नाले में जा गिरी, इस बस में 15 यात्री सवार थे। पत्थलगांव थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित …
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लैलूंगा से पत्थलगांव आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लबालब पानी से भरे नाले में जा गिरी, इस बस में 15 यात्री सवार थे। पत्थलगांव थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर बचा लिया है। उन्होंने बताया इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। सभी बस यात्रियों का चिकित्सा परीक्षण भी कराया।
सभी यात्री सकुशल होने से उन्हें गंतव्य तक भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था। इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस बड़ी दुर्घटना में सभी यात्री सकुशल बचा लेने से अनहोनी को टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए स्वीकार
