Sushant Singh Rajput की फोटो पर Flipkart पर लोगों ने उतारा गुस्सा, कम्पनी को बायकॉट करने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। एक्टर सुशांत की फोटो को लेकर फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बता दें की फ्लिपकार्ट पर सुशांत की फोटो वाली टी-शर्ट मिल रही है जिसमें लिखे कमेंट पर लोग भड़क रहे है और लोगों का कहना हैं कि सुशांत …

मुबंई। एक्टर सुशांत की फोटो को लेकर फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बता दें की फ्लिपकार्ट पर सुशांत की फोटो वाली टी-शर्ट मिल रही है जिसमें लिखे कमेंट पर लोग भड़क रहे है और लोगों का कहना हैं कि सुशांत को डिप्रेशन ने नहीं बल्कि बॉलीवुड माफिया ने मारा था।

सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर वाली टी-शर्ट पर विवाद, सोशल मीडिया पर ट्रेंड  कर रहा बॉयकट flipkart - controversy over t shirt with picture of sushant  singh rajput-mobile

बता दें कि 2020 में फिल्म इंडस्ट्री ने एक चमकते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया था। जिस पर कहा गया सुशांत डिप्रेशन में थे। इस वजह से उन्होंने सुसाइड किया। सुशांत की मौत के बाद भी एक्टर की मौत की खबर का 2 साल बाद भी ये सिलसिला जारी है।

फ्लिपकार्ट ट्रोल हुआ

फ्लिपकार्ट पर मौजूद मिल रही एक टी-शर्ट ने लोगों का पारा हाई कर दिया है। क्योंकि उस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह की फोटों लगी हुई है। मुद्दा तो इस बात का है टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर छपी है साथ ही साथ इस पर लिखा कोटेशन है- Depression is like Drowing (डिप्रेशन डूबने के जैसा है)। ये टी-शर्ट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 179 रुपये की बेची जा रही है। इसकी कीमत 1099 बताई गई है।

फ्लिपकार्ट एप पर भड़के यूजर ने लिखा- देश अभी तक सुशांत की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाया है। हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं।फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए। उसे माफी मांगनी चाहिए.#BoycottFlipkart. यूजर्स इसे चीप मार्केटिंग कह रहे है। लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से इस टी-शर्ट को हटाए जाने की मांग की है।

ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट किए जाने की मांग हो रही है। सुशांत का नाम डिप्रेशन से जोड़ा गया है ये देख लोग भड़क उठे हैं। लोगों का कहना है सुशांत को डिप्रेशन ने नहीं बल्कि बॉलीवुड माफिया ने मारा था। एक यूजर ने मिसलीडिंग कोट के साथ टी-शर्ट बेचने पर फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजने की बात कही है।

पढ़ें-सुशांत सिंह पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, एक्टर के पिता पहुंचे थे HC

संबंधित समाचार