कर्नाटक में BJP नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

कर्नाटक में BJP नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

बेंगलुरू। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई। नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग …

बेंगलुरू। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई। नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। देर रात सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

वारदात बेल्लारे इलाके में मृतक बीजेपी कार्यकर्ता की दुकान के सामने ही हुई। प्रवीण पोल्ट्री की दुकान चलाते हैं, जब वो दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी हमलावर बाइक पर आए और उनका रास्ता रोक लिया। दुकान बंद करते समय ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं आ सका। कुल्हाड़ी के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। आधी रात सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने प्रवीण के लिए इंसाफ की मांग की। कार्यकर्ताओं ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी युवा नेता प्रवीण की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को कानून के तहत सजा भी मिलेगी।

कर्नाटक में 23 जून को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरी कलुवे इलाके में बाइक से आए अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। मोहम्मद अनवर बीजेपी महासचिव थे। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने इस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ बताया था।

ये भी पढ़ें :  Video: बाल नोचे … कार में जबरन बैठाया, कालिख पोती … लाठी भांजी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस की नूरा-कुश्ती

 

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश