लखनऊ : बिजली चोरी मामले में एक्सईएन समेत छह निलंबित…जानें कौन है यह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पूर्वांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने मंगलवार को वाराणसी के होटल सत्कार में बिजली चोरी के मामले में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता समेत तीन अन्य कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच कर अनुशासनिक कार्यवाही का निर्देश दिया है। यह था मामला जानकारी के मुताबिक …

लखनऊ। पूर्वांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने मंगलवार को वाराणसी के होटल सत्कार में बिजली चोरी के मामले में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता समेत तीन अन्य कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच कर अनुशासनिक कार्यवाही का निर्देश दिया है।
यह था मामला

जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के विद्युत नगरीय वितरण खंड-चतुर्थ वाराणसी के अंतर्गत बीते 17 जून को मौजूदा अधिशासी अभियंता ने होटल सत्कार में 14 किलो वाट के संयोजन में अलग से केबिल डाल कर 61 किलोवाट की चोरी पकड़ी थी। जिसमें 10406753 रुपये के राजस्व निर्धारण को कम कर 4215779 रुपये कर दिया गया था। जांच में पता चला कि होटल प्रबंधन काफी समय से बिजली चोरी कर रहा था। लाइन और ट्रांसफार्मर भी अधिक क्षमता के मिले। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौजूदा अधिशासी अभियंता के समक्ष गलत राजस्व का आंकड़ा पेश किया था।

इनको किया गया निलंबित

पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष एम देवराज के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में तत्कालीन अधिशासी अभियंता जय कृष्ण जो वर्तमान में सकलडीहा चंदौली में तैनात हैं। इसके अलावा उपखंड अधिकारी अजय प्रताप यादव तथा अवर अभियंता राजकुमार राम को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। इनके अलावा कार्यकारी सहायक लाल बहादुर वर्मा, सहायक लेखाकार मनीष सोनकर तथा कार्यालय सहायक बाबू लाल वर्मा को अधिशासी अभियंता के समक्ष राजस्व निर्धारण को गलत तरीके से पेश करने का दोषी पाया गया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: अभियंताओं पर कार्रवाई से संगठन के पदाधिकारियों में उबाल

संबंधित समाचार