बरेली: जिले नहीं थम रहा कोरोना, फिर मिले तीन नए पॉजिटिव मामले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 40 के पार हो चुका है। ऐसे में लोगों को अब काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। मंगलवार को भी एक डॉक्टर समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 40 के पार हो चुका है। ऐसे में लोगों को अब काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। मंगलवार को भी एक डॉक्टर समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि, मंगलवार को रोहिलखंड मेडिकल कालेज के एक डाक्टर ने मंगलवार को अपनी कोविड जांच कराई तो वह संक्रमित मिले।

प्रेम नगर के रहने वाले एक व्यक्ति बैंग्लूरू की एक कंपनी में काम करते है। बीते दिनों उन्हें बदन दर्द हुआ तो उन्होंने अपनी जांच कराई। जिसमें वह संक्रमित मिले। इसी के साथ रामवाटिका के रहने वाले एक व्यक्ति बैंक में काम करते है। बीते दिनों इन्हें भी बदन दर्द और बुखार आया तो जांच कराई इनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इकबाल उर्फ बाला हत्याकांड में 15 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार