लखनऊ : ग्राम्य विकास विभाग कर्मियों ने दी कलमबंद हड़ताल की चेतावनी, जानें क्या है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। ग्राम्य विकास विभाग में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति के लिए पात्रता क्षेत्र विस्तार अधर में है। लखनऊ, बाराबंकी व औरैया से आई पत्रावलियां ग्राम्य विकास आयुक्त के यहां लंबित है। इससे नाराज ग्राम्य विकास मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। साथ ही सुनवाई न होने पर 16 अगस्त से प्रदेशस्तरीय …

लखनऊ, अमृत विचार। ग्राम्य विकास विभाग में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति के लिए पात्रता क्षेत्र विस्तार अधर में है। लखनऊ, बाराबंकी व औरैया से आई पत्रावलियां ग्राम्य विकास आयुक्त के यहां लंबित है। इससे नाराज ग्राम्य विकास मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। साथ ही सुनवाई न होने पर 16 अगस्त से प्रदेशस्तरीय कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है।

ग्राम्य विकास विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक व वरिष्ठ सहायक की पदोन्नति कई साल से नहीं की गई है। इससे कर्मियों में आक्रोश है, जो लिपिक संवर्ग की पदोन्नति के लिए पात्रता क्षेत्र विस्तार न करने का आयुक्त ग्राम्य विकास को दोषी ठहरा रहे हैं। लखनऊ, बाराबंकी व औरैया जिले लापरवाही की बानगी हैं, जहां के जिलाधिकारियों कर्मियों की पदोन्नति के लिए पात्रता क्षेत्र विस्तार के लिए पत्रावली आयुक्त ग्राम्य विकास पत्रावली काफी समय पहले भेजी थी, जिसका अनुमोदन के लिए संज्ञान तक नहीं लिया गया है। इससे मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन में नाराजगी है।

मंगलवार को प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव व महामंत्री ह्दय राम यादव ने बैठककर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, जिसमें शासनादेश का पालन न करने का ग्राम्य विकास आयुक्त पर आराेप लगाया है। ग्राम्य विकास आयुक्त को भी पत्र भेजा है, जिसमें अब सुनवाई न होने पर 16 अगस्त से प्रदेशस्तरीय कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। इस मामले पर ग्राम्य विकास आयुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी ने कहा की संज्ञान में जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। वहीं, ज्वाइंट कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि देरशाम इस मामले का समाधान कर दिया है। अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि लिखित में नहीं मिला है। इसके अलावा अन्य मांगे भी लंबित हैं।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : कृषि अधिकारी ने 25 बीज दुकानों पर मारा छापा, 19 नमूने लिए

संबंधित समाचार