बहराइच : वामन अवतार की कथा सुन भाव-विभोर हुए भक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिन वामन अवतार की कथा सुनाई गई। कथा को सुन कर भक्त भाव विभोर हो गए। बताते चले कि कथा को सुनने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कथावाचक ओम प्रकाश ने सुनाया …

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिन वामन अवतार की कथा सुनाई गई। कथा को सुन कर भक्त भाव विभोर हो गए। बताते चले कि कथा को सुनने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

कथावाचक ओम प्रकाश ने सुनाया कि देव और दैत्यों के युद्ध में दैत्य पराजित होने लगे थे। पराजित दैत्य मृत एवं आहतों को लेकर अस्ताचल चले जाते हैं और दूसरी ओर दैत्यराज बलि इंद्र के वज्र से मृत हो जाते हैं। तब दैत्य गुरु शुक्राचार्य अपनी मृत संजीवनी विद्या से बलि और दूसरे दैत्यों को भी जीवित एवं स्वस्थ कर देते हैं। मत्स्य कन्या बनकर रति शंभ्रासुर से मिलती हैं और विवाह कर लेती हैं।

दूसरी ओर नारद मुनि जाकर शंभ्रासुर से कह देते हैं कि श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के हाथों तुम्हारी मृत्यु होगी। शंभ्रासुर अपनी मृत्यु को मारने के लिए प्रद्युम्न को चुरा लेता है और समुद्र में फेंक देता है और एक बड़ी मछली प्रद्युम्न को निगल लेती है।

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, किरण पांडे, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, ममता, काजल, सूरज सोनी, भक्तिन बहन दीक्षा, नीलम श्रीवास्तव, राजेश, संदीप गुप्ता, विवेक मिश्रा, अवधेश श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, शैलेंद्र पोरवाल, शरद पोरवाल, सुमित गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –रामपुर: बाइक सवार ने बालक को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार