प्रयागराज : गेम खेलने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या…जानें पूरा मामला
प्रयागराज। जिले में नौंवी के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। रात परिजनों ने मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर उसकी डांट लगा दी थी। इससे नाराज होने पर वो कमरे में सोने चला गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने उसे कई आवाजें दी। बावजूद इसके …
प्रयागराज। जिले में नौंवी के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। रात परिजनों ने मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर उसकी डांट लगा दी थी। इससे नाराज होने पर वो कमरे में सोने चला गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने उसे कई आवाजें दी।
बावजूद इसके वह कमरे से बाहर नहीं आया। पिता ने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से जवाब नहीं आया। जब रोशनदान से झांककर देखा तो वो पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि यह मामला प्रयागराज जनपद के कर्नलगंज थानाक्षेत्र का है। यहां के निवासी रघुनाथ प्रसाद गुप्ता सपरिवार रहते हैं। वह रेलवे अधिकारी है। उनके दो बेटे हैं। छोटा बेटा सच्चिदानंद नौवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सच्चिदानंद मोबाइल और कम्प्यूटर पर दिनभर गेम खेलता था।
जिस वजह से उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। बता दें कि रात में गेम खेलने को लेकर परिजनों ने उसको डांट लगा दी थी। इसके बाद इसके बाद, वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ घंटे बाद पिता ने खाना खाने के लिए बुलाया पर उसने मना कर दिया। घरवालों का लगा गुस्सा शांत होने पर वह खाना खा लेगा।
इसके बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए। अगली सुबह परिजनों ने कमरे में उसे फंदे से लटकते देखा। इस सम्बन्ध में कर्नलगंज थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल और कम्प्यूटर पर अधिक गेम खेलने के कारण घरवालों ने डांट लगाई थी। इसी से आहत होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बांदा: छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट
