हल्द्वानी: पुलिस ने पहली बार पकड़े स्मैक बनाने वाले, घर में बनाते थे स्मैक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी तक ड्रग स्मग्लर और ड्रग पैडरल पकड़ रही नैनीताल जिला पुलिस को इस बार बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में इस बार स्मैक बनाने वाले हत्थे चढ़े हैं और इनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी तक ड्रग स्मग्लर और ड्रग पैडरल पकड़ रही नैनीताल जिला पुलिस को इस बार बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में इस बार स्मैक बनाने वाले हत्थे चढ़े हैं और इनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी घर में ही स्मैक बनाते और उसे उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के नजदीकी शहरों में सप्लाई करते थे।

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में एसओजी और बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी एसआई गुरविंदर कौर की संयुक्त टीम ने सोमवार को पुराना सुभाषनगर बैरियर से नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या डीएल 5एसबी 9702 स्कूटी को रोककर चेक किया।

स्कूटी पर दो लोग सवार थे और तलाशी में इनके पास से 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 60 लाख से अधिक आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शीशगढ़ गड़ी बरेली निवासी साजिद (34) पुत्र लईक अहमद और यहीं के दिलशाद (20) पुत्र स्व. अब्दुल सलाम बताया। साजिद के कब्जे से 327 ग्राम व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक मिली।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि वह स्मैक खुद बनाते है और हल्द्वानी, लालकुआं और नैनीताल में बड़ी कीमत में बेचते हैं। दिल्ली नबंर की स्कूटी को साजिद ने अपना बताया है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि कहीं स्कूटी चोरी की तो नहीं है। साजिद इससे पहले उत्तर प्रदेश से चरस बेचने के मामले में भी जेल जा चुका है।

एसओजी और लालकुआं पुलिस को 50 हजार का ईनाम
हल्द्वानी। स्मैक खुद बनाने और बनाकर बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी और लालकुआं पुलिस को 50 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई है। इसमें डीआईजी नीलेश आनंद भरणे 30 हजार और एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से 20 हजार का ईनाम दिया गया है। एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, कां. अशोक रावत, कां. त्रिलोक चंद्र, का. भानु प्रताप, का. दिनेश नगरकोटी, का. कुंदन सिंह कठायत, का. अनिल गिरी और पुलिस टीम में एसआई गुरविंदर कौर, का. कमल बिष्ट, का. राजेश कुमार, का. सुखपाल सिंह, का. मुमताज आलम थे।

अब तक साढ़े 3 किलो स्मैक और 18 किलो चरस पकड़ी
हल्द्वानी। नशा और नशा बेचने वालों पर लगाम कसने में जुटी नैनीताल जिला पुलिस इस वर्ष 1 जनवरी से 26 जुलाई 2022 तक पुलिस और एसओजी ने मिलकर कुल 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से अब तक तीन किलो 567 ग्राम 597 मिलीग्राम स्मैक बरामद की जा चुकी है। जबकि 18.653 किग्रा चरस भी जिले भर से पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने 117.971 किग्रा गांजा, 3083 नशीले इंजेक्शन और 541 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

संबंधित समाचार