कन्नौज में बोले अखिलेश यादव- पूर्व राष्ट्रपति जिस समाज से आते है उसका कोई उत्थान नहीं हुआ
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सोमवार को कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिस समाज से पूर्व राष्ट्रपति आते हैं उस समाज का भी कई उत्थान नहीं हुआ। पूर्व राष्ट्रपति पर कटाक्ष करते हुये अखिलेश …
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सोमवार को कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिस समाज से पूर्व राष्ट्रपति आते हैं उस समाज का भी कई उत्थान नहीं हुआ।
पूर्व राष्ट्रपति पर कटाक्ष करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समाज पूर्व राष्ट्रपति आते हैं उस समाज का भी कोई उत्थान नहीं हुआ है। वह समाज सिर्फ इस बात का गर्व कर सकता कि हमारे समाज के राष्ट्रपति हुए, लेकिन राष्ट्रपति नहीं कह सकते कि हमने समाज का कुछ किया।
इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कहा कि जहां भाजपा होगी वहां वह किसी को बोलने नहीं देगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे घटना पर पीएम से चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बड़े लोगों ने उद्घाटन किया फिर भी बड़े बड़े गड्ढे हो गये। इसी के साथ वह बोले कि सावन में भोले बाबा पर दूध चढाने के लिये भी टैक्स देना पड़ेगा। आने वाले चुनाव में जनता बदलाव लेकर आएगी।
यह भी पढ़ें:-क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं के खिलाफ होगा एक्शन, अखिलेश यादव के दिखे सख्त तेवर
