लखनऊ : अराजकता माहौल बिगाड़ने आई तो होगी कड़ी कार्रवाई…जानें क्या है मामला
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दो सालों से राजधानी में काँवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस पर शासन ने पाबंदी लगा दी थी। जिससे हिंदू और मुस्लिम समुदाये में मायूसी छाई हुई थी। इस बार मोहर्रम और कांवड़ यात्रा एक साथ ही निकाली जा रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट हो चुका …
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दो सालों से राजधानी में काँवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस पर शासन ने पाबंदी लगा दी थी। जिससे हिंदू और मुस्लिम समुदाये में मायूसी छाई हुई थी। इस बार मोहर्रम और कांवड़ यात्रा एक साथ ही निकाली जा रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट हो चुका है। अधिकारी जोनस्तर पर पीस कमेटी व फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम करने का निर्देश दे रहे हैं। सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने शिया धर्मगुरुओं एवं संभ्रात व्यक्तियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने का दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा अराजकता फैलाने और शांति व्यवस्था में खलल ड़ालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
सीतापुर घटना के बाद प्रशासन अलर्ट
बता दें कि सीतापुर जनपद में पुलिस और कांवड़ियों के बीच हुई झपड़ के बाद राजधानी पुलिस भी सचेत हो गई है। कावड़ियों की यात्रा सफल बनाने के लिए पुलिस खुराफती तत्वों और वारंटी अभियान के तहत फरार बदमाशों की तबाड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है। ताकि राजधानी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे। बता दें कि संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है। तो वहीं भारी मात्रा में आरआरएफ, आरएफ, पैरामिलेट्री फोर्स, पीएसपी बाटलियन समेत होमगार्ड्स जवान की टुकडियां भी मंगवाई गई है। वहीं अधिकारी में पुराने लखनऊ में लगातार फ्लैग मार्च कर जनता से सहयोग मांगने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने बताया कि पहले ही राजधानी में धारा-144 लागू की गई है। इस दौरान अराजक तत्वों पर निगरानी के रखने के साथ सादे कपड़ों में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
डीसीपी उतरी ने किया विकासनगर थाने का निरीक्षण
डीसीपी उतरी एसएम कासिम आब्दी ने सोमवार को विकास नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने में खामियां पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य मातहतों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान डीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने थाने के साफ -सफाई का जायजा दिया। महत्वपूर्ण रजिस्टर, संबंधित कार्य, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस पोर्टल के संबंध में जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षक व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही सभी को आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : अगर अराजकता माहौल बिगाड़ने आई तो होगी जग हंसाई…क्या है मामला
