बहराइच: कतरनियाघाट के ईको पर्यटन केंद्र में वन्यजीव अपराध को रोकने के लिये हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिहिपुरवा/बहराइच। कतरनियाघाट के ईको पर्यटन केंद्र में सोमवार को वन्यजीव अपराध को रोकने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनियाघाट रेंज अंर्तगत इको पर्यटन सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय …

मिहिपुरवा/बहराइच। कतरनियाघाट के ईको पर्यटन केंद्र में सोमवार को वन्यजीव अपराध को रोकने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनियाघाट रेंज अंर्तगत इको पर्यटन सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक रहे। अध्यक्षता डीएफओ आकाशदीप वधावन ने की। प्रशिक्षण में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के इंसपेक्टर मनीष सिंह तोमर ने वन कर्मियों को जंगल की सुरक्षा कैसे करें, मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकते हुए वन्यजीव को बचाने का प्रशिक्षण दिया।

फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा कि गन्ने के खेत में फसल जैसे ही बड़ी होती है, वैसे ही बाघ और तेंदुए बाहर निकलते हैं। इस पर सभी ध्यान देते हुए वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ हमले रोकने की आवश्यकता है। इस दौरान एसएसबी 70वीं बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र कुमार, सीओ डॉक्टर जेबी यादव, मोतीपुर और सुजौली पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: मानव तस्करी रोके जाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

संबंधित समाचार