बहराइच: आईपीएल चीनी मिल की ओर से हुआ कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन, कांवड़ियों को बांटा गया प्रसाद
जरवल रोड/बहराइच। आईपीएल चीनी मिल की ओर से कांवड़ सेवा शिविर लगाकर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का का शुभारंभ आईपीएल चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। लखनऊ गोंडा मार्ग जरवल रोड में स्टेट बैंक के सामनेआईपीएल चीनी मिल की ओर से सोमवार को भंडारे का आयोजन किया …
जरवल रोड/बहराइच। आईपीएल चीनी मिल की ओर से कांवड़ सेवा शिविर लगाकर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का का शुभारंभ आईपीएल चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। लखनऊ गोंडा मार्ग जरवल रोड में स्टेट बैंक के सामनेआईपीएल चीनी मिल की ओर से सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। शाम तक चले भंडारे में हजारों की संख्या में जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों के बोल बम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायन था। कांवरिये बोल बम के नारे लगाते, डीजे की धुनों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। बताते चलें कि प्रतिवर्ष श्रावण मास में जनपद गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित सरयू नदी से पावन जल भरकर जरवल रोड क्षेत्र होते हुए जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं।
उन्हीं कांवरियों की सेवा के लिए बोल बम सेवा समिति प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन करती है। इस अवसर पर चीनी मिल चीफ इंजीनियर गोपाल त्यागी, लेखा अधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, उप गन्ना प्रबंधक सीपी सिंह ,पी एस रत्नेश तिवारी ,आई टी मैनेजर दीपक सिंह ,पी एसओ रजनीश शर्मा, रमाशंकर माथुर अवधेश पांडे अनूप सिंह सहित कर्मचार अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बदायूं: हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के साथ मारपीट, पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर की हाथापाई, घायल
