लखनऊ : अब्बास अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी…लखनऊ समेत इन शहर में पुलिस ने डाली दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में राजधानी पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। अब्बास अंसारी के खिलाफ एमपी/एमएलए ने एनबीडब्ल्यू यानि गैर जमानंती वारंट किए जाने के बाद पुलिस ने दबिश ड़ालनी शुरू कर दी है। बता दें कि अब्बास के खिलाफ एक ही लाइसेंस पर …

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में राजधानी पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। अब्बास अंसारी के खिलाफ एमपी/एमएलए ने एनबीडब्ल्यू यानि गैर जमानंती वारंट किए जाने के बाद पुलिस ने दबिश ड़ालनी शुरू कर दी है।

बता दें कि अब्बास के खिलाफ एक ही लाइसेंस पर कई हथियार रखने और बगैर एनओसी के लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर कराने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में एमपी/एमएलए कोर्ट ने अब्बास को हाजिर होने का आदेश था। इसके बावजद अब्बास कोर्ट में नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमांनटी वारंट जारी हुआ और कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

बता दें कि पुलिस ने अब्बास की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी, डालीबाग स्थित आवास पर छापा मारा। इसके बाद गाजीमऊ, मऊ, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जनपद में भी दबिश डाली गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अब्बास का कहीं सुराग नहीं लगा है।

आपको बता दें कि साल 2019 में राजधानी लखनऊ के महाननगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि साल 2012 में अब्बास ने डीबीडीएल गन का लाइसेंस लिया था। फिर बगैर एनओसी लिए उसे दिल्ली ट्रांसफर करा लिया।

आंकड़ों की मानें तो मऊ जनपद के सदर विधान क्षेत्र से विधायक अब्बास अंसारी के विरूद्ध लखनऊ में दो, मऊ में दो और गाजीपुर जनपद में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान मऊ पुलिस ने अब्बास के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने, वर्ग विशेष के खिलाफ बयानबाजी करने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में नामजद किया था।

यह भी पढ़ें-UP Election 2022: अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, धमकी भरे बयान पर मामला हुआ दर्ज

संबंधित समाचार