रामपुर : दुकान स्वामी के खाते से साइबर ठगी कर उड़ाए 10 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक शॉप स्वामी के अकाउंट से दस हजार निकलने के बाद ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। नगर के मोहल्ला शीरी मियां ज्यायरत के पास के रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा रामपुर रोड स्थित जिला परिषद की मार्केट में …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक शॉप स्वामी के अकाउंट से दस हजार निकलने के बाद ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है।

नगर के मोहल्ला शीरी मियां ज्यायरत के पास के रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा रामपुर रोड स्थित जिला परिषद की मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते हैं। सोमवार को शॉप स्वामी स्थानीय कोतवाली पहुंचा। अपनी तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। शॉप स्वामी ने बताया उसका भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एडीबी शाखा में बचत खाता है। स्वामी ने बताया वह 21 जुलाई को अपनी शॉप पर बैठा था।

तभी उसके मोबाइल फोन पर उसके अकाउंट से दस हजार कटने का मैसेज आया। इससे वह बुरी तरफ घबरा गया। आनन-फानन में एडीबी शाखा पहुंचा तो बैंक कर्मियों ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने ईमेल के माध्यम से साइबर सेल को अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोतवाली जाने को कहा। सोमवार को उसने मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली में मिलें राजेन्द्र शर्मा ने बताया आए दिन क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे लेकिन ऐसे ठगों पर कोई लगाम नहीं जा रही है। कोतवाल संजय प्रताप सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है,उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: बाघ ने नहीं किया था युवती का शिकार, बल्कि प्रेमी ने किया था अपहरण 

संबंधित समाचार