बहराइच: जिले के सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र सरकार की तरफ से मिला कायाकल्प अवार्ड

बहराइच: जिले के सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र सरकार की तरफ से मिला कायाकल्प अवार्ड

बहराइच। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड योजना चलायी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद के सात स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसमें रमवापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान …

बहराइच। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड योजना चलायी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद के सात स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसमें रमवापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान पाने वाले पीएचसी को दो लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा।

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ बुनियादी ढांचे का विकास , शुद्ध पेय जल, जैविक कचरे के निस्तारण सहित 120 मानको के अनुरूप मूल्यांकन कर कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। क्वालिटी एश्योरेंस सेल के जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित स्वास्थ्य इकाइयों का बाहर की टीम ने मूल्यांकन किया था। जिसके अनुसार ब्लाक हुजूरपुर के रमवापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दो लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।

साथ ही जौहरा, महसी ,जरवल रोड, तेंदुआ कबीर, मटेरा व खैरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पचास-पचास हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया पुरस्कार में मिली 75 फीसदी राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए व शेष पच्चीस फीसदी राशि स्टाफ को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह ने सात पीएचसी के चयन पर स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सरजू खान ने बताया कि भारत सरकार की कायाकल्प अवार्ड गाइड लाइन 2021 के अनुसार जनपद में प्रथम श्रेणी प्राप्त स्वास्थ्य इकाई को गत वर्ष से 5 फीसदी अधिक अंक प्राप्त करने पर ही प्रथम श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त होगा अन्यथा की स्थिति में 70 फीसदी से अधिक अंक होने पर सांत्वना पुरस्कार की राशि पचास हजार ही दी जाएगी। इसी प्रावधान के तहत रमवापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 82.75 अंक प्राप्त होने पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया जबकि जौहरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 83.4 अंक पाने के बावजूद भी सांत्वना पुरस्कार तक ही सीमित रहा।

ऐसे मिलता है अवार्ड

जिला स्वास्थ्य शिक्षा, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड अस्पताल की आधारिक संरचना एवं वहाँ दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है । आधारिक संरचना के अंतर्गत पेय जल की उपलब्धता एवं इसकी गुणवत्ता, जैविक कचरा निस्तारण, औषधीय उद्यान, सीसी टीवी कैमरा, ओपीडी में टीवी की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में नवजात देखभाल की व्यवस्था, प्रसव पूर्व जाँच की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार, अभिलेखों का रखरखाव, परामर्श इत्यादि को प्रमुखता दी जाती है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या के कायाकल्प की योजना ने पकड़ी रफ्तार, दुकानों पर चला बुलडोजर

ताजा समाचार

Janta Darshan: जनता दरबार में सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- समस्या का कराए पूर्ण समाधान 
बदायूं: ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में अनुग्राम मेसी और 12वीं में अन्वेषण ने किया टॉप
बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस