‘Darlings’ के ट्रेलर लॉन्च पर येलो लूज फिट शॉर्ट ड्रेस में पहुंची Alia Bhatt, कुछ ऐसे छुपाया Baby Bump

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आज आलिया भट्ट की वेब फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से काफी सारी तस्वीरें सामने आ रही हैं। अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में आलिया ने एक येलो लूज फिट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थी। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद …

आज आलिया भट्ट की वेब फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से काफी सारी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में आलिया ने एक येलो लूज फिट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थी।

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद ये उनकी पहली ऑफिशियल पब्लिक अपियरेंस हैं।

आलिया ने इवेंट के दौरान काफी अच्छे से अपना बेबी बंप मीडिया से छिपा लिया।

फिल्म की कास्ट शेफाली शाह, आलिया भट्ट और विजय वर्मा ट्रेलर लॉन्च इवेंट नजर आए।

एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस लॉन्च इवेंट को होस्ट कर रही थी। इस इवेंट दौरान नेहा और आलिया दोनों ही काफी मस्ती भी कर रहे थे।

आलिया ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि वो आज और दिनों से काफी ज्यादा नर्वस हैं क्योंकि यह बतौर प्रोड्यूसर से उनकी पहली फिल्म है।

पढ़ें-Monalisa Photos : वनपीस ड्रेस पहन मोनालिसा ने दिए बोल्ड पोज, अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने

संबंधित समाचार