बरेली: जिला पंचायत ने डीएम को लिखा पत्र, गांवों को नगर निगम में शामिल करने की मांग
बरेली, अमृत विचार। गांवों को नगर निगम में शामिल न किए जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के ग्रामीण नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को लिखे पत्र में बताया कि विकास का …
बरेली, अमृत विचार। गांवों को नगर निगम में शामिल न किए जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के ग्रामीण नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को लिखे पत्र में बताया कि विकास का सपना दिखाकर ग्राम सभा धौरेरा माफी, डोहरा ब्लाक बिथरी चैनपुर व करगैना ब्लॉक क्यारा को नगर निगम की सीमा में लेने की योजना चल रही है, जबकि उक्त गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं जनता इसके विरोध में है।
ग्रामीणों का मानना है कि शहरों में नगर निगम विकास कराती है, जबकि गांवों में ग्राम सभा-क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सहित प्रदेश व केंद्र सरकार विकास कराता है। महानगर की भांति ग्रामसभाओं से हाउस टैक्स, वाटर आदि भी नहीं देना पड़ता है। इस वजह से गांव के लोग नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: दरिंदगी की हद पार, सात साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
