मिर्जापुर: ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने लैपटॉप सहित 70 हजार का सामान किया पार
मिर्जापुर/लालगंज। कोतवाली लालगंज के चौकी तिलाव अंतर्गत ग्राम रामपुर देबीदिन में बीती रात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर लैपटॉप सहित 70 हजार का सामान पार कर दिया। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गया है, वहीं चोरी के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक …
मिर्जापुर/लालगंज। कोतवाली लालगंज के चौकी तिलाव अंतर्गत ग्राम रामपुर देबीदिन में बीती रात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर लैपटॉप सहित 70 हजार का सामान पार कर दिया। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गया है, वहीं चोरी के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक तहरीर दर्ज नहीं की है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मंगला प्रसाद पुत्र राम लल्लू का गांव में फिनो ग्राहक सेवा केंद्र हैं, जो 21 जुलाई 2022 को शाम 7:30 बजे अपने ग्राहक सेवा केंद्र से भोजन करने के लिए घर चले गए थे और भोजन करके 10:30 बजे रात लौटकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर आया तो देखा कि चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, लेमिनेशन मशीन, मारफो डेवाइस, पंखा और नगदी, सामान सहित कुल 70 हजार पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दिया गया। 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर बोले कि सुबह पुलिस चौकी तिलाव में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराएं। 112 नंबर पुलिस के अनुसार प्रार्थना पत्र द्वारा चौकी प्रभारी तिलाव को घटना से अवगत कराया गया है। घटना से अवगत होते ही चौकी प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो सिपाहियों को भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।
लेकिन 3 दिन बीत चुके हैं अभी तक एफआईआर दर्ज भी नहीं किया गया और ना ही चोरी का कोई खुलासा किया गया। सेंटर संचालक ने बताया कि इसी प्रकार 10 अक्टूबर 2021 को दिन में समय 12 से 1:00 बजे के बीच ताला तोड़कर 27 हजार चोरी की घटना पूर्व में भी हो चुकी है जिसका भी आज तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : राजधानी में मिले कोरोना के 62 नए मरीज, बढ़ाई गयी कांटेक्ट ट्रेसिंग
