लखनऊ : सावधान! राह नहीं आसान, लुटेरों से राहगीर परेशान…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद अपराधियों में पुलिस को लेकर कोई भी खौफ नहीं है। दिन-दहाड़े लोगों को तमंचे सटाकर और हथियार दिखाकर लूट या छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। राजधानी के हाल ही में हुई लूट की तीन …

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद अपराधियों में पुलिस को लेकर कोई भी खौफ नहीं है। दिन-दहाड़े लोगों को तमंचे सटाकर और हथियार दिखाकर लूट या छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। राजधानी के हाल ही में हुई लूट की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पहला खुलासा : पारा पुलिस ने सड़क चलते लोगों को लोगों को असलहा दिखाकर लूटने वाले गिरोह के एक नाबालिग (17) समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान दुबग्गा निवासी मो. आमिर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लुटेरे राह चलते लोगों को लोगों को असलहा दिखाकर या छपट्टा मार कर लूटते थे। दोनों ने गत 10 जुलाई और 16 जुलाई को लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था।

दूसरा खुलासा : दुबग्गा पुलिस ने गत 29 जून को मंडी गेट नंबर-4 के समीप मोबाइल की लूट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक ठाकुरगंज निवासी लवकुश ने बताया कि उसने अपने दोस्त गोविंग के साथ मिलकर गत 29 जून को साइकिल सवार युवक से मोबाइल लूटा था। मोबाइल बेचने के लिए गोविंद निकला तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तब से लवकुश पुलिस से छिपकर रह रहा था। रविवार को शहर से फरार होने के लिए वह कानपुर बाईपास पर साधन का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।

तीसरा खुलासा : मानक नगर पुलिस ने युवक लहूलुहान कर लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मो. इमरान उर्फ गुड्डू मूलरूप से अम्बेडकर नगर जिले का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते हुए मानक नगर कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि गत दिनों मानक नगर रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर मो. इमरान ने तमंचा दिखाकर एक युवक को बुरी तरह पीटा था और लहूलुहान करने के बाद उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चोरी की बाइक समेत कुंडल नोचने वाले दो लुटेरे दबोचे, सर्राफ को दिया अभयदान

संबंधित समाचार