दिल्ली: भाजपा ने शराब नीति को लेकर आप सरकार पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी  ने रविवार को शराब नीति को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने अपने ‘हैप्पीनेस क्लासेस’ के मॉडल को ‘हैप्पीनेस ग्लासेस’ से बदल दिया है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय राजधानी में …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी  ने रविवार को शराब नीति को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने अपने ‘हैप्पीनेस क्लासेस’ के मॉडल को ‘हैप्पीनेस ग्लासेस’ से बदल दिया है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘दिल्ली मॉडल’ पर कटाक्ष किया और इसे शासन का ‘‘शराब मॉडल’’ करार दिया।

पूनावाला ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल शराब मॉडल को ‘एबीसीडी’ के जरिये परिभाषित किया जा सकता है जहां अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘ए’ का मतलब एडवरटाइजिंग (विज्ञापन), ‘बी’ का बहानेबाजी और ब्लेम गेम (दोष मढ़ने का खेल), ‘सी’ का करप्शन (भ्रष्टाचार) और ‘डी’ का मतलब डायवर्जन (ध्यान भटकाना) है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने आप सरकार पर ‘‘शराब माफिया को 144 करोड़ रुपये की छूट’’ देने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने पंजाब और दिल्ली को नशा मुक्त बनाने का वादा किया था, वे अब लोगों को शराब की लत लगा रहे हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल सरकार की इस नई शराब नीति ने ‘हैप्पीनेस क्लासेस’ मॉडल को ‘हैप्पीनेस ग्लासेस’ मॉडल से बदल दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई जांच का आदेश दिये जाने के बाद इस नीति का खुलासा हुआ है। हमारी नीति हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने की है, वहीं केजरीवाल की नीति हर घर में शराब उपलब्ध कराने की है।’’

उन्होंने आप नेता संजय सिंह द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो को लेकर भी हमला बोला। वीडियो में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में उस वक्त खड़े और दूसरी ओर देखते नजर आ रहे हैं, जब नेताओं द्वारा निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उनके विदाई समारोह में अभिवादन किया जा रहा था। पूनावाला ने आरोप लगाया, ‘‘आप नेता झूठ गढ़ने के विशेषज्ञ हैं। जब से उनका भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, वे अब ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर राष्ट्रपति का अभिवादन किया था।’’

ये भी पढ़े – हर घर तिरंगा’ मुहिम: मुफ्ती ने तिरंगा खरीदने के लिए लोगों को मजबूर करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार