संभल : कांवड़ियों के जोश और भजनों से शिवमय हुआ माहौल, पुलिस की निगरानी में गंतव्य तक पहुंच रहे शिवभक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल,अमृत विचार। श्रावण मास की शिवरात्रि मंगलवार को है। अपने आराध्य भगवान शिव शंकर का हरिद्वार-गोमुख के साथ ही अन्य धार्मिक स्थानों से लाए गए पवित्र गंगाजल से अभिषेक करने के लिए कांवड़िए अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। नगर में मंदिरों में रात-दिन भाले के भजन सुनाई दे …

संभल,अमृत विचार। श्रावण मास की शिवरात्रि मंगलवार को है। अपने आराध्य भगवान शिव शंकर का हरिद्वार-गोमुख के साथ ही अन्य धार्मिक स्थानों से लाए गए पवित्र गंगाजल से अभिषेक करने के लिए कांवड़िए अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। नगर में मंदिरों में रात-दिन भाले के भजन सुनाई दे रहे हैं। हर तरफ भजनों की गूंज सुनाई दे रही। इससे जिले का वातावरण शिवमय हो गया है।

रविवार सुबह से ही महादेव के भक्तों का सड़क पर बम-बम भोले के जयकारों के साथ आगमन रहा। संभल में सड़कों पर कांवड़ यात्रियों के सुस्ताने के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा पंडाल भी लगाए गए हैं। जगह-जगह भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई है। रविवार की सुबह से जनपद में चारों तरफ से कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा। कोई कांवड़ ला रहा तो कोई गंगाजल। इस बार महिला कांवड़ियों की संख्या काफी देखने को मिली। पुलिस भी कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर रात से ही सड़कों पर तैनात थी। सुबह होते ही महिला पुलिस भी सड़कों पर दिखने लगी। रात भर मंदिरों के बाहर पुलिस का पहरा लगा रहा।

पथराव की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई
पूर्व में जोया मार्ग पर कांवड़ियों पर नाहरठेर गांव में छतों से पथराव होने की घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। नखासा थाने की रायसत्ती चौकी क्षेत्र में कांवड़ियों की अतिरिक्त सुरक्षा की जा रही है। पुलिस की निगरानी में नाहरठेर गांव से आर्यसमाज रोड तक पुलिसकर्मी कांवड़ियों को सकुशल पहुंचा रहे हैं। साथ ही रविवार दिनभर जनपद में सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और एएसपी संभल भी पूरे दिन डायवर्ट मार्ग व प्वाइंटों को चेक करते रहे। एसपी संभल चक्रेश मिश्रा भी सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र की कुशलता लेते रहे।

राजघाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा कड़ी की
गुन्नौर। कांवड़ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राजघाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे जल में नहाने के लिए जाने से रोकना प्राथमिकता में है। इसके लिए बांस की बल्लियों की बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था भी की है। जगह-जगह हाईवे व मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर घूमे डीएम-एसपी, जाना हालचाल

 

संबंधित समाचार