Tina Datta का ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस हुए कायल, पर्पल जंपसूट में फ्लॉन्ट किया फिगर
मुंबई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता आज एक जाना माना नाम हैं। ‘उतरन’ सीरियल में टीना ने इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह भले ही पर्दे पर भले ही एक सीधी सादी दिखने वाली संस्कारी बहू का रोल प्ले करती हैं लेकिन रियल …
मुंबई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता आज एक जाना माना नाम हैं। ‘उतरन’ सीरियल में टीना ने इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

वह भले ही पर्दे पर भले ही एक सीधी सादी दिखने वाली संस्कारी बहू का रोल प्ले करती हैं लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं। एक्टिंग के साथ टीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

टीना आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

फैंस को हर दिन उनका नया अवतार देखने को मिलता है। अब फिर से टीना ने फैंस के साथ अपने नए लुक की झलक शेयर की है।

इसी बीच एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं । शेयर की गई तस्वीरों में टीना बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

टीना ने पर्पल कलर के जंपसूट में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है और वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। हाई पोनी टेल के साथ हाई हील्स में स्टाइलिश पोज दिए हैं।

फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस चाइल्ड आर्टिस्ट भी रही हैं। उन्होंने पांच साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह ‘सिस्टार निवेदिता’ में नजर आई थीं।

टीना ने फिल्म ‘परिणीता’ में विद्या बालन के बचपन का रोल निभाया था। इसके अलावा कई अन्य फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग देखने को मिली।

एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी दिखी थीं।

