नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करना चाहतें हैं तो ये आपके लिए एक बेहद सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते …
अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करना चाहतें हैं तो ये आपके लिए एक बेहद सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाना होगा। इस भर्ती के द्वारा 139 पदों को भरा जाना है। इसमें ग्रुप बी 137 पद और ग्रुप सी के 2 पद शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल और अन्य पदों के लिए 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें ऑफिशियल साइट jipmer.edu.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है।
ये भी पढ़ें- JOB : नायब तहसीलदार के 107 पदों पर जल्द होगी भर्ती, पढ़ें इस खबर में पूरी जानकारी