गोरखपुर : 5 घंटे इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती महिला, दौड़ाते रहे डॉक्टर, तोड़ा दम
गोरखपुर, अमृत विचार। यूपी की एक बेहद शर्मनाक खबर गोरखपुर से है, जहां इलाज के लिए पांच घंटे तक तड़पती गर्भवती महिला को सिस्टम ने मौत दे दी। यूपी के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। महिला पांच घंटे तक इलाज के लिए तड़पती रही लेकिन लापरवाह डॉक्टर उसे …
गोरखपुर, अमृत विचार। यूपी की एक बेहद शर्मनाक खबर गोरखपुर से है, जहां इलाज के लिए पांच घंटे तक तड़पती गर्भवती महिला को सिस्टम ने मौत दे दी। यूपी के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। महिला पांच घंटे तक इलाज के लिए तड़पती रही लेकिन लापरवाह डॉक्टर उसे देखने नहीं आए।
सिद्धार्थनगर स्थित बीआरडी में इलाज के लिए गई गर्भवती महिला को पांच घंटे तक डॉक्टर देखने नहीं आए और महिला तड़पती रही। बताया जा रहा है कि महिला के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर व कर्मचारी एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर ओपीडी फॉर्म बनवाने के लिए दौड़ते रहे। इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला चंद्रा त्रिपाठी अपने पति संदीप और भाई बृहस्पति त्रिपाठी के साथ बीआरडी एडमिट होने गई। उन्हें पुराने ओपीडी के पास छोड़कर उनके पति कभी सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी का फॉर्म तो कभी मेडिकल में भागते रहे। गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही। पांच घंटे तड़पने के बाद महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत करवाया।
पति संदीप त्रिपाठी ने बताया कि उनकी पत्नी सात माह गर्भवती थी। गुरुवार की रात उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और पेट में दर्द बताया। महिला को इलाज के लिए सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहां से बाद में गोरखपुर बीआरडी रेफर किया गया। बीआरडी में भी एक विभाग से दूसरे विभाग उन्हें भेजा जा रहा था। इसी में महिला की तड़पकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें –बेहतरीन होटल बन सकते हैं ऐतिहासिक किले : मुख्यमंत्री योगी
