अयोध्या : सरयू से जल भरकर शुरू हुई कांवड़ यात्रा, हर-हर महादेव से गूंजी रामनगरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या शनिवार से हर – हर महादेव और बम – बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी है। भारी संख्या में यहां डीजे की धुन पर नाचते-गाते झूमते कावाड़ियों का आना शुरू हो गया है। अपने – अपने जत्थों के साथ यहां पहुंचते कावाड़ियों में कई तो भोलेनाथ की वेशभूषा में …

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या शनिवार से हर – हर महादेव और बम – बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी है। भारी संख्या में यहां डीजे की धुन पर नाचते-गाते झूमते कावाड़ियों का आना शुरू हो गया है। अपने – अपने जत्थों के साथ यहां पहुंचते कावाड़ियों में कई तो भोलेनाथ की वेशभूषा में नजर आए। वहीं कावड़ियों के आगमन और श्रावण झूला मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। कावाड़ियों के आगमन को देखते हुए यातायात पहले ही डायवर्ट किया जा चुका है।

अयोध्या की ओर आने वाले रास्तों पर शनिवार को कावड़िएं ही कावड़िएं नजर आए। भोले के जयकारों के साथ पहुंच रहे कावाड़ियों के लिए जगह-जगह जलपान और विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। जिला प्रशासन की ओर से भी सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रुम के जरिये चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है। रामनगरी में सावन के उल्लास और भगवाधारी कावाड़ियों की छटा के बीच अनुपम और अलौकिक दृश्य दिखाई दे रहा है। सरयू घाट पर तो तिल रखने की जगह नहीं बची है।

यहां हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने सरयू का जल लेकर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और जनसामान्य द्वारा शिव भक्त कावाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शिव भक्त कावाड़ियों ने सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमान गढ़ी, राम मंदिर में दर्शन पूजन के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। जिला प्रशासन के अनुसार मुताबिक कांवड़ यात्रा को स्थान स्थान पर विश्राम करने, पानी पीने, मेडिकल सम्बंधित भी व्यवस्था की गई है। अयोध्या से प्रारंभ हो रही इस कांवड़ यात्रा में अयोध्या के साथ बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी, गोण्डा , बलरामपुर, गोरखपुर समेत अन्य जनपदों से भी लाखों कांवड़ियां पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक कावाड़ियों का आना शनिवार से शुरू हो गया है।

डीएम-एसएसपी ने परखी व्यवस्था
श्रावण मेले का दूसरा सोमवार 25 जुलाई और शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ रही है। इसे लेकर शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने नयाघाट, राम की पैड़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र, सरयू घाट आदि जहां पर श्रद्वालु स्नान करते है वहां का जायजा लिया। साफ सफाई व बेहतर व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों और

पुलिस अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया। डीएम ने कांवड़ मेला सम्बंधी तैनात अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपने पुलिस अधिकारियों सहयोगियों के साथ भ्रमण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत और व्यवधान नहीं आना चाहिए। एसएसपी ने बताया कि हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें –यूपी कांग्रेस में बदले सचिवों के प्रभार, धीरज गुर्जर को मिली 11 जिलों की कमान

संबंधित समाचार