एडीजी जोन गोरखपुर की नई पहल: पुलिस अधिकारी अब चौकीदारों के घर जाकर पिएंगे चाय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। कभी पुलिस के सबसे मजबूत सूचना तंत्र या यूं कहें कि दाहिना हाथ रहे चौकीदार संवर्ग ने विभागीय उपेक्षा और सुविधाओं के अभाव में महकमे से मुंह मोड़ लिया। जिसे संज्ञान लेकर अब फिर से उन्हें विभाग से जोड़ने की पहल करते हुए एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने जोन के सभी जिला पुलिस …

गोरखपुर। कभी पुलिस के सबसे मजबूत सूचना तंत्र या यूं कहें कि दाहिना हाथ रहे चौकीदार संवर्ग ने विभागीय उपेक्षा और
सुविधाओं के अभाव में महकमे से मुंह मोड़ लिया। जिसे संज्ञान लेकर अब फिर से उन्हें विभाग से जोड़ने की पहल करते हुए एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने जोन के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश निर्गत किया है कि अब पुलिसअधिकारी क्षेत्र के चौकीदारों के घर जाकर उनके साथ चाय पियें,साथ ही उनका सम्मान वापस दिलाएं।

एडीजी ने इसकी शुरुआत आज स्वयं जिले के हरसेवक पुर गांव के चौकीदार के साथ चाय पीकर किया। बता दें कि एडीजी ने खुद इसकी शुरुआत आज सुबह हरसेवकपुर गांव के चौकीदार अजय कुमार के घर पहुंचकर उनका हाल चाल जानते हुए की। इस दौरान एडीजी ने चौकीदार का साफा, वर्दी और टार्च के साथ मिठाई भरे किट को चौकीदार अजय को सप्रेम भेंट किया।साथ ही उसके परिजनों से भी बात कर पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही। चाय पीते वक्त बात करते हुए एडीजी ने क्षेत्र की भी पूरी जानकारी ले ली।

एडीजी ने अजय से कहा कि अब वह इस बीट के पुलिसकर्मियों तथा एसओ तक अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी सूचनाओं को पहुंचाते रहें।एडीजी के आने के बाद काफी खुश नजर आए अजय ने कहा कि उनके घर में कई पीढ़ियों से लोग चौकीदार का काम करते आए हैं और वह भी इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: चौकीदार की पिटाई कर बाल संप्रेक्षण गृह से नौ बच्चे फरार

संबंधित समाचार