मोहम्मद शमी की जगुआर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, तीन सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है। वनडे क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद शमी ने खुद को यह कार गिफ्ट दी है। दरअसल, भारत के स्पीड स्टार …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है। वनडे क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद शमी ने खुद को यह कार गिफ्ट दी है।

दरअसल, भारत के स्पीड स्टार शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप कार खरीदी है। यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार टू-सीटर है, जो 5000 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध है। इस कार में 8 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं।

शमी ने यह कार शिवा मोटर्स से खरीदी है। कार के साथ शमी और शिवा मोटर्स के डायरेक्टर अमित गर्ग ने फोटो खिंचवाई। अमित गर्ग ने ही कार की चाबी शमी को सौंपी।  वहीं उनकी शोरूम में इस कार की चाभी लेते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में वह अपनी लाल रंग की शानदार कार के पास खड़े दिख रहे हैं। इस कार की कीमत 98.13 लाख रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Birmingham 2022 : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने पहली बार कब लिया हिस्सा और पहले पदक विजेता पहलवान कौन? जानें 15 बड़ी बातें

संबंधित समाचार