अयोध्या: एसएसवी के प्रधानाचार्य का बयान दर्ज, जांच शुरू
अयोध्या। डीएलएड परीक्षा न देने के मामले में शनिवार को कलेक्ट्रेट में जहर खाने की बात कहने वाले प्रशिक्षु के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप था कि परीक्षा नियामक की अनुमति के बाद भी उसे एसएसवी के प्रधानाचार्य ने परीक्षा देने नहीं दी। हालांकि जिला अस्पताल …
अयोध्या। डीएलएड परीक्षा न देने के मामले में शनिवार को कलेक्ट्रेट में जहर खाने की बात कहने वाले प्रशिक्षु के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप था कि परीक्षा नियामक की अनुमति के बाद भी उसे एसएसवी के प्रधानाचार्य ने परीक्षा देने नहीं दी। हालांकि जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए प्रशिक्षु को शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बहराइच के निवासी दिव्यांग प्रशिक्षु योगेन्द्र कुमार सोनकर का आरोप है कि वह आंख से दिव्यांग है, उसे कम दिखता है। लगातार रोशनी घटने के कारण वह परीक्षा से वंचित हो गया। उसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा उसे मई में आयोजित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली। आरोप है कि जब परीक्षा देने पहुंचा तो उसे शामिल नहीं होने दिया गया।
इसी को लेकर लगातार अधिकारियों के यहां दौड़ लगा रहा है। इसी के चलते शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा था। शनिवार को डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। एसएसवी प्रधानाचार्य को कार्यालय बुलाकर उनका बयान दर्ज किया गया है। अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि प्रधानाचार्य दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें-बहराइच: आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट के मामले में बयान दर्ज, डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम
