कलौंजी खाने से पुरुषों को मिलते हैं यह फायदे, डेली करें सेवन
घर में रखें मसाले में हमारी सेहत का खजाना सदियों से है। मसालों का काम खाने में स्वाद के साथ सेहत के लिए भी सही होता है। मसालो का उपयोग भारतीय खाने का अहम हिस्सा रहा हैं। हमारे परिवार में नानी और दादी कई छोटी- छोटी स्वास्थ की समस्याओं के लिए भी इन मसालों का …
घर में रखें मसाले में हमारी सेहत का खजाना सदियों से है। मसालों का काम खाने में स्वाद के साथ सेहत के लिए भी सही होता है। मसालो का उपयोग भारतीय खाने का अहम हिस्सा रहा हैं। हमारे परिवार में नानी और दादी कई छोटी- छोटी स्वास्थ की समस्याओं के लिए भी इन मसालों का उपयोग घरेलू उपाय के तौर पर करती आई हैं। मसाले सेहत को काफी फायदा पहुंचाते हैं।
मसालो में ऐसा ही एक खजाना है कलौंजी, जिसका इस्तेमाल पाचन संबंधी दिक्कतों के साथ वजन घटाने में मदद करता है। आप भी अपने खाने में कलौंजी को शामिल कर सकते हैं, या फिर कलौंजी का पाउडर बनाकर भी खाने में डाला जा सकता है। यहां तक कि कलौंजी का तेल भी सेहत को कई तरह से फायदा करता है।
जानें कलौंजी के सेवन से क्या होते हैं फायदें
कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल
कलौंजी का बीज रक्त वाहिकाओं में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और इसका पाउडर अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।
बॉडी की सूजन को करता है दूर
कलौंजी में एंटीइंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में हो रही सूजन को कम करने का काम करते हैं। आपको बता दें कि शरीर में बढ़ते सूजन से डायबिटीज या दिल की बीमारी जैसे कई रोग को जन्म दे सकती है। कलौंजी का इस्तेमाल करके आप शरीर की सूजन को खत्म कर सकते हैं।
ब्लड शुगर को करता है मैनेज
कलौंजी ब्लड शुगर को नियंत्रण रखने में मदद करता हैं। कलौंजी में ऐसे गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और आपको फिट रखता हैं।
कलौंजी वाला दूध
कलौंजी वाला दूध एक नैचुरल इम्यूनिटी बूस्टर है। कलौंजी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं; जिससे शरीर मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार होता है। साथ ही इसमें जिंक होता है जो कि इम्यून सेल्स की स्ट्रेंथ बढ़ाता है और इस तरह से बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी हमें बचाता है।
पढ़ें-Antifungal Susceptibility Testing से कारगर दवाइयों का चलेगा पता, बीमारियों का इलाज होगा आसान