हाथरस: आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, छह कांवड़ियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हाथरस। यूपी स्थित हाथरस में एक बड़ी दुर्घटना घटी है। ये सड़क हादसा आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से सात कांवड़ियों की मौत हुई है। इस घटना के बाद एक कांवडिया ने बताया, “हम ढाबे पर खाना खा रहे …

हाथरस। यूपी स्थित हाथरस में एक बड़ी दुर्घटना घटी है। ये सड़क हादसा आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से सात कांवड़ियों की मौत हुई है।

इस घटना के बाद एक कांवडिया ने बताया, “हम ढाबे पर खाना खा रहे थे, तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और 4-5 लोगों की मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।” घटना की जानकारी हाथरस में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दी है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया, “कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। इस दौरान ये दुर्घटना आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुई है। दुर्घटना में सात कांवडियों की मृत्यु हुई है। वहीं घायलों में से एक की स्थिति नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा।”

जिले में हुई घटना पर सीएम योगी ने शोक जताया है और उन्होंने ट्वीट कर #UPCM
@myogiadityanath ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पढ़ें-फिर भी बेहतर

संबंधित समाचार