बरेली: टिसुआ में मालगाड़ी के खुले डाले से टूटा शंट सिग्नल, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। रेलवे सिग्नल और पोल से ट्रेनों के टकराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों रसुइया स्टेशन के पास ब्लास्ट मशीन ओएचई पोल टकरा गया था। जिसे अधिकारियों ने मानवीय भूल बताया। गुरुवार को टिसुआ स्टेशन के पास एक सिग्नल टूटा मिलने से संबंधित विभाग के अधिकारियों में …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे सिग्नल और पोल से ट्रेनों के टकराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों रसुइया स्टेशन के पास ब्लास्ट मशीन ओएचई पोल टकरा गया था। जिसे अधिकारियों ने मानवीय भूल बताया। गुरुवार को टिसुआ स्टेशन के पास एक सिग्नल टूटा मिलने से संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, यह मेन सिग्नल नहीं बल्कि शंटिंग सिग्नल था, जिसकी वजह से रेल संचालन प्रभावित नहीं हुआ। मामले की जानकारी तत्काल रूप से कंट्रोल रूम को दी गई। कहा जा रहा है कि किसी मालगाड़ी का डाला खुला रहने के कारण सिग्नल टूटा है।
अधिकारियों के मुताबिक टिसुआ में स्टेशन मास्टर को सिग्नल संख्या 24 टूटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल बरेली, ट्रैफिक निरीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शंट सिग्नल 24 टूटा हुआ था। सिग्नल की लाइट नीचे गिरी मिली। देखने से लगा कि किसी मालगाडी़ का डाला खुला हुआ होगा।
जिसकी वजह से डाला सिग्नल से टकरा गया और वो टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी इस पूरी घटना को दबाने में लगे रहे। यह कोई नई बात नहीं है, जब किसी मालगाड़ी का डाला खुला रह गया हो। आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। समय रहते डाला बंद कारकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाता है। फिलहाल, आनन-फानन में सिग्नल को ठीक किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश भर में थमेगी कोविशील्ड की सप्लाई, शासन के पास स्टॉक खत्म