जनसंख्या नियंत्रण बिल पर रवि किशन ने किया बड़ा ऐलान, तो ट्विटर पर लोगों ने चार बच्चों की दिलाई याद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है। दरअसल अभी संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। दरसअल भाजपा सांसद रवि किशन इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है। दरअसल अभी संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। दरसअल भाजपा सांसद रवि किशन इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह बिल बेहद जरूरी है। रवि किशन का इतना कहना था कि उनको ट्विटर पर ट्रोल कर दिया।
जनसंख्या को नियंत्रण करना बेहद जरूरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण पर कानून आए। जनसंख्या को नियंत्रण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है वो विस्फोट की तरफ अग्रसर हो रही है। उन्होंने विपक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि विपक्ष एक बार बिल पेश करके इस पर चर्चा करे कि आखिर ये बिल लाना क्यों जरूरी है। रवि किशन का ये बयान आने के बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
चार बच्चों के बाप कर रहे जनसंख्या नियंत्रण की बात
जैसा कि पता है कि रवि किशन तीन बेटियों और एक बेटे के बाप हैं। इसी कारण से भाजपा सांसद रवि किशन को सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल किया जाने लगा कि 4 बच्चों के बाप कर रहे जनसंख्या नियंत्रण की बात। एक यूजर ने लिखा कि आप 4 बच्चों के बाप हैं फिर भी जनसंख्या नियंत्रण कांनून पर व्याख्यान कर रहे हैं। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अगर इसे पास कर दिया गया तो रवि किशन को 4 बच्चों में से 2 बच्चे चुनने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी से मजदूरों ने की रवि किशन की शिकायत, कहा- गृह प्रवेश का कराया काम, नहीं दिया मेहनताना
