पुलिस ने लाखों का माल समेत पांच चोरों को धर दबोचा
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लाखों का माल समेत 5 चोरों के गिरोह को धर दबोचा। पुलिस ने चोरी के 4 लाख 64 हजार नकदी सहित आई 10 कार, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि 9 …
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लाखों का माल समेत 5 चोरों के गिरोह को धर दबोचा। पुलिस ने चोरी के 4 लाख 64 हजार नकदी सहित आई 10 कार, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को डीडीपुरम निवासी नमन कुमार गुप्ता ने थाना बरादरी में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व थाना बरादरी पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया था।
उन्होंने बताया कि तभी से पुलिस चोरों के पकड़ने के लिए सर्च अभियान तेज कर दी गई थी। शुक्रवार को इनको बड़ा बाईपास बिलवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमें हापुड जिले का थाना पिलखुआ निवासी यासीन, नवीन वर्मा, हापुड जिले का सरफराज उर्फ छोटे, थाना भोजपुर, गाजियाबाद का वसीम उर्फ कालिया, डासना थाना गाजियाबाद का उस्मान को माल समेत धर दबोचा।
इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई कार, नगदी समेत चोरी के आभूषण बरामद किया गया है। पुलिस ने घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से किया गया।एसपी सिटी ने बताया कि चोरी में शामिल फरमान नामक अभियुक्त अभी फरारा है। इन अभियुक्तों पर मथुरा,हापुड़ और गाजियाबाद में मुकदमें दर्ज हैं।
ये भी पढ़े- बरेली पुलिस गुमशुदा को तलाशती रह गई, UPSTF ने हरदोई से धर दबोचा, एक करोड़ का स्मैक भी बरामद
