हल्द्वानी: चित्रशिला घाट का होगा जीर्णोद्धार, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार…देखिए 3D Photographs

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के रानीबाग स्थित कुमाऊं के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रशिला घाट और माता जिया रानी के धाम का मुख्य द्वार जल्द ही नए रुप में सामने आएगा। डीएम धीराज गर्ब्याल ने अपने फेसबुक अकाउंट में भी प्रस्तावित गेट के थ्री डी फोटो शेयर किए हैं। इधर भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के रानीबाग स्थित कुमाऊं के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रशिला घाट और माता जिया रानी के धाम का मुख्य द्वार जल्द ही नए रुप में सामने आएगा। डीएम धीराज गर्ब्याल ने अपने फेसबुक अकाउंट में भी प्रस्तावित गेट के थ्री डी फोटो शेयर किए हैं।

इधर भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश सिंह रजवार सहित तमाम ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है और जल्द ही डीएम गर्ब्याल का सम्मान करने की घोषणा की है। रजवार ने बताया की रानी बाग स्थित चित्रशिला धाम ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है जिससे जुड़े द्वार के जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे सीएम धामी ने भी इसके जीर्णोद्धार के लिए आश्वस्त किया था। आपको बता दें कि तीर्थ स्थल पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर 14 एवं 15 जनवरी को ऐतिहासिक उत्तरायणी का मेला लगता है जिसमें कुमाऊं और गढ़वाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का जगराता करने एवं स्नान करने इस स्थान पर पहुंचते हैं।

रात्रि जागरण के बाद दूसरे दिन अपने घर को प्रस्थान करते हैं। बहरहाल प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी है और डीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को संवारने के लिए जिस रफ्तार से इस कार्य को करने का उत्साह दिखाया गया है उससे क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगेंगे साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था भी समुचित हो पाएगी।

ऐसा होगा चित्रशिला घाट का मुख्य प्रवेश द्वार…

संबंधित समाचार