CBSE 12th Result 2022: हल्द्वानी की कृषिका ने हासिल किए 98.4 प्रतिशत, ऐसे देखें विद्यार्थी अपना रिजल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीबीएसई बारहवीं सेकेंड टर्म का परिणाम शुक्रवार सुबह 10 बजे जारी हो गया। एसएमएस, डिजिलॉकर आदि की सहायता से भी सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्ट देखा जा सकता है। वेबसाइट क्रैश न हो इसके लिए डिजिलाकर में रिजल्ट की व्यवस्था की गई है। बात अगर हल्द्वानी की करें तो सिंथिंया स्कूल की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीबीएसई बारहवीं सेकेंड टर्म का परिणाम शुक्रवार सुबह 10 बजे जारी हो गया। एसएमएस, डिजिलॉकर आदि की सहायता से भी सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्ट देखा जा सकता है। वेबसाइट क्रैश न हो इसके लिए डिजिलाकर में रिजल्ट की व्यवस्था की गई है।

कृषिका गोयल और कृष गोयल।

बात अगर हल्द्वानी की करें तो सिंथिंया स्कूल की कृषिका गोयल ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कृषिका के जुड़वा भाई कृष ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अधिवक्ता पिता पंकज गोयल की कोरोना की दूसरी लहर में  मृत्यु हो गई थी। मां लाक्षी गोयल गृहणी हैं। कृषिका बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं, जबकि कृष एलएलबी करना चाहते हैं। कृषिका ने बताया कि पिता ने सुझाया था कि आने वाला समय बैंकिंग क्षेत्र का है, यही वजह है कि दोनों ने पिता की सीख पर अपने करियर का चुनाव किया।

ऐसे देखें रिजल्ट

12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbresults.nic.in के साथ ही निम्न वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है। विद्यार्थी डिजिलॉकर पर जाकर अकाउंट बनाएं। यहां पर रिजल्ट के साथ-साथ मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। अंकतालिका के लिए विद्यार्थियों को पिन दर्ज करने की जरूरत होगी, ये पिन स्कूलों द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ  ही cbse.digitallocker.gov.in, cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in, Umag App पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

संबंधित समाचार