चौराहे के 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : डॉ. रोशन जैकब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। चौराहे के 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोस्टर बनाकर हजरतगंज, कैसरबाग, विधानसभा और लालबाग सहित अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों का सर्वे कराकर अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। यह बातें मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को कार्यालय के सभागार में यातायात समिति की बैठक में अधिकारियों से कहीं। उन्होंने सड़क सुरक्षा …

लखनऊ। चौराहे के 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोस्टर बनाकर हजरतगंज, कैसरबाग, विधानसभा और लालबाग सहित अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों का सर्वे कराकर अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। यह बातें मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को कार्यालय के सभागार में यातायात समिति की बैठक में अधिकारियों से कहीं।

उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाने के साथ अवैध, ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अवैध टैक्सी स्टैंड, आटो स्टैंड, बस स्टैंड एवं अवैध पार्किग स्थलों को चिन्हित कर बंद करने को कहा। मंडलायुक्त ने नगर निगम द्वारा चिन्हित 93 स्थलों की सूची तैयार करने के साथ ई रिक्शा के रूट निर्धारण के लिए एसोसिएशन के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया सहित उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, सचिव, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आरटीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पचास मीटर के दायरे में नहीं हो वेंडिंग जोन

मंडलायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि चौराहे के 50 मीटर के दायरे में कोई भी वेंडिंग जोन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शहर में चिन्हित सभी 240 वेंडिंग जोनों को पूरी तरह चालू किया जाए। हजरतगंज, कैसरबाग और अमीनाबाद आदि क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट कराया जाए। स्ट्रीट वेंडर्स व उनको आवंटित वेंडिंग जोन की सूची पुलिस विभाग को भी दी जाए।

स्कूल लगते और छूटते समय न लगे जाम

मंडलायुक्त ने कहा कि राजधानी में स्कूल लगने व छूटते समय जाम न लगे। जिनकी पार्किंग परिसर के बाहर है वह स्कूल यातायात व्यवस्था के लिए अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। जो फील्ड में रहकर जाम की समस्या पैदा न होने दें।

यह भी पढ़ें:-बरेली: नगर निगम की टीम ने नाली से हटवाया अतिक्रमण, लोगों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार