लखनऊ: TET की परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गैंग के एक सदस्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने लखनऊ चारबाग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोखराज जिला कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज था। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के अनुसार 28 नवम्बर 2021 को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 2736 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में उत्तर प्रदेश …
लखनऊ। परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने लखनऊ चारबाग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोखराज जिला कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज था। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के अनुसार 28 नवम्बर 2021 को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 2736 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी। प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के चंद मिनट बाद ही पेपर आउट हो जाने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
मामले में अलग-अलग जिलों से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में जिला कौशाम्बी के थाना कोखराज में भी केस दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपी रोशन सिंह पटेल, देव प्रकाश पाण्डेय व संतोष चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के राजीव नयन मिश्र का नाम सामने आया था। गुप्त सूचना पर राजीव नयन निवासी प्रयागराज को लखनऊ के चारबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल व 11 सौ रुपये की नकदी बरामद हुई है।
इससे पूर्व आरोपी राजीव नयन मिश्र की वरना हुण्डई कार व उसमें रखे पासपोर्ट व जिन कालेजों में इसकी सेटिंग थी। उससे संबन्धित कागजात हजरतगंज लखनऊ से बरामद कर थाना कोखराज कौशाम्बी में दाखिल किया जा चुका है। आरोपी राजीव नयन ने पूछताछ में बताया कि वह टीआईटी कालेज भोपाल से इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। कुछ दिन नौकरी करने के बाद उसने अपना व्यवसाय शुरू किया। कई कंपनियों के जरिए मैन पावर सप्लाई का काम करता है। संतोष चौरसिया से दिल्ली के मित्र जितेन्द्र के जरिये टीईटी परीक्षा-2021 के कुछ माह पहले दिल्ली में मिला था।
संतोष चौरसिया पेपर आउट कराने का कारोबार करता था। संतोष ने बताया कि इस काम में बहुत पैसा है। संतोष चौरसिया के मांगने पर एक बार इसने उसके एकाउण्ट में 10 हजार डाला था। परीक्षा के एक दिन पूर्व 27 नवंबर 2021 को रात संतोष चौरसिया ने इसको पेपर भेजा था। आरोपी ने बताया कि संतोष चौरसिया का प्रेस के लोगों से सेटिंग कर पेपर आउट कराने वाले पूर्वाचल के कुख्यात नकल माफियाओं से संपर्क है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : एटीएम बदलकर लाखों रुपये ठगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 118 एटीएम कार्ड भी बरामद
