लखनऊ : मंकीपॉक्स के खतरे से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । केरल में मंकीपॉक्स का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सावधान कर दिया है। इसे लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की बैठक हुई। इसमें मंकीपॉक्स प्रभावित देश व राज्य से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का फैसला लिया गया है। लक्षण नजर आने पर …

लखनऊ, अमृत विचार । केरल में मंकीपॉक्स का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सावधान कर दिया है। इसे लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की बैठक हुई। इसमें मंकीपॉक्स प्रभावित देश व राज्य से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का फैसला लिया गया है।

लक्षण नजर आने पर कम से कम एक सप्ताह यात्री की सेहत की निगरानी की जाएगी। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंकीपॉक्स को लेकर विभाग सतर्क है। संक्रमित राज्यों और देशो आने वाले लोगों की लक्षण के आधार पर जांच की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से यात्रा कर लौटे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें –उपराष्ट्रपति नायडू ने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर दी बधाई 

संबंधित समाचार