बरेली: जंक्शन पर अनाधिकृत रूप से सामान बेच रहे पांच गिरफ्तार
बरेली,अमृत विचार। जंक्शन पर अवैध रूप से वेंडरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आरपीएफ ने पांच वेंडरों को अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म से ट्रेन के अंदर खाने-पीने का सामान बेचते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मनमाने दामों पर यात्रियों को सामान बेच रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। …
बरेली,अमृत विचार। जंक्शन पर अवैध रूप से वेंडरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आरपीएफ ने पांच वेंडरों को अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म से ट्रेन के अंदर खाने-पीने का सामान बेचते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मनमाने दामों पर यात्रियों को सामान बेच रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रेन संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आकर रुकी तो यह पांच वेंडर यात्रियों को चाय व अन्य खाने-पीने का सामान प्लेटफार्म से ही बेच रहे थे।
गिरफ्तार किए गए वेंडरों में मुनीश पुत्र ठाकुरदास निवासी सीबीगंज, सुमित कश्यप पुत्र रामदीन कश्यप निवासी सुभाषनगर, दिलीप कुमार पुत्र मणिराम सुभाषनगर निवासी, मोहम्मद आबिद पुत्र जहूर अहमद निवासी सुभाषनगर, अवधेश पुत्र प्रभु दयाल निवासी सुभाषनगर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से यात्रियों को बेची जाने वाली खाद्य सामग्रियां भी बरामद कर जब्त की गईं। साथ ही रेलवे एक्ट की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कई केंद्रों पर कोविशील्ड का टोटा, लोग हो रहे परेशान
