लखनऊ : सीएम योगी से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त, मिला गिफ्ट
लखनऊ, अमृत विचार। गुरूवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान संजय दत्त को सीएम ने गिफ्ट भी दिया। यह गिफ्ट ओडीओपी से जुड़ा बताया जा रहा है। सीएम के सरकारी आवास पर हुई मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है …
लखनऊ, अमृत विचार। गुरूवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान संजय दत्त को सीएम ने गिफ्ट भी दिया। यह गिफ्ट ओडीओपी से जुड़ा बताया जा रहा है।
सीएम के सरकारी आवास पर हुई मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम योगी और संजय दत्त के बीच फिल्म सिटी समेत कई अहम मसलों पर बातचीत हुई है। बताते चलें कि संजय दत्त की शमशेरा रिलीज होने वाली है। इसमें रणबीर कपूर भी हैं।
संजय दत्त इससे पहले भी लखनऊ आने पर सीएम योगी से मुलाकात करते रहे हैं। पिछली मुलाकात में उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज पर एक किताब भेंट की थी।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: पेशी पर पहुंचे आजम खान बोले- भैंस चोर हाजिर है…नेताओं की सोच पर उठाए सवाल
