उन्नाव: इंजन के पट्टे की चपेट में आकर किसान की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भगवंत नगर/उन्नाव। यूपी के बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार की रात खेतों में पानी लगाने गये किसान की इंजन के पट्टे की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव हिश्यामपुर निवासी श्रीकृष्ण साहू ने पुलिस को लिखित तहरीर …

भगवंत नगर/उन्नाव। यूपी के बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार की रात खेतों में पानी लगाने गये किसान की इंजन के पट्टे की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव हिश्यामपुर निवासी श्रीकृष्ण साहू ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई कमलेश साहू (52) पुत्र महावीर साहू बुधवार की रात अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गांव निवासी अशोक सिंह के नलकूप पर गया था।

नलकूप स्टार्ट करने के बाद अचानक पट्टे की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। कमलेश की मौत पर पत्नी सुनीता रो रोकर बेहाल है। हादसे ने उसके दो बच्चों विजय (5) व नैन्सी (3) के सिर से पिता का साया छीन लिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार