बस्ती: ट्रक और यात्री वाहन में हुई टक्कर, दो की मौत
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सवारी वाहन में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बीती देर रात बस्ती से अयोध्या जा रही एक सवारी वाहन हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के समीप जैसे …
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सवारी वाहन में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बीती देर रात बस्ती से अयोध्या जा रही एक सवारी वाहन हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के समीप जैसे ही पहुंची कि पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया।
टक्कर लगने के बाद मैजिक वाहन से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर आगे चल रही कंटेनर में पीछे घुस गया। इस हादसे में मैजिक में सवार 35 साल मनजय यादव निवासी मड़ियांव जिला लखनऊ तथा 31 साल राजू निवासी डलमऊ जनपद रायबरेली गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से वाहन से बाहर निकाला,लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान करीब आधा घंटा बस्ती-अयोध्या लेन पर यातायात बाधित रहा। वाहनों का लंबी कतार लगी रही वाहनों को इधर- उधर करके यातायात बहाल हुआ।
