यूपी: अब उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जाएंगे दिल्ली, नराजगी की अटकलों के बीच किए गए तलब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी ‘तबादलों में भ्रष्टाचार और कार्रवाई को लेकर नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिल्ली बुलाए जाने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वे आज या कल में दिल्ली के लिये रवाना हो सकते हैं। जहां वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। इससे पहले …

लखनऊ। यूपी ‘तबादलों में भ्रष्टाचार और कार्रवाई को लेकर नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिल्ली बुलाए जाने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वे आज या कल में दिल्ली के लिये रवाना हो सकते हैं। जहां वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। इससे पहले यूपी की योगी सरकार में एक और नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक, आलाकमान ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिल्ली बुलाया है। ब्रजेश पाठक को ऐसे वक्त पर दिल्ली बुलाया गया जब, उनके, जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक के नाराज होने की खबरें सामने आ रही हैं। जितिन प्रसाद भी बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। हालांकि, उनकी मुलाकात किसी नेता से नहीं हो पाई।

नड्डा ने खटीक को दी नसीहत

उधर, जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की बातें सुनीं और उन्हें समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया है। इसके साथ दिनेश खटीक को भाजपा अध्यक्ष की ओर से नसीहत भी मिली है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे केजीएमयू, जाना मरीज का हाल

संबंधित समाचार