जेपी नड्डा से दिनेश खटीक ने की मुलाकात, समस्याओं के निराकरण करने का मिला आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग की है। सूत्रों के मुताबिक, ये मुलाकात नड्डा के आवास पर हुई है। मुलाकात में राजनीतिक हालात पर बातचीत हुई। मीटिंग में पश्चिम के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की समस्याओं …

लखनऊ। योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग की है। सूत्रों के मुताबिक, ये मुलाकात नड्डा के आवास पर हुई है। मुलाकात में राजनीतिक हालात पर बातचीत हुई। मीटिंग में पश्चिम के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे।

जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया है। इसके साथ दिनेश खटीक को बीजेपी अध्यक्ष की ओर से नसीहत भी मिली है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं।

बता दें कि जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा था। इस्तीफे में उन्होंने अधिकारियों पर दलितों को सही मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया था।

पढ़ें-अयोध्या: RTO ऑफिस में पहले चढ़ावा चढ़ाओ फिर काम कराओ! भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम को भेजी शिकायत

संबंधित समाचार