OMG! Liger का ट्रेलर Out, धांसू अवतार में नजर आए विजय देवरकोंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। आखिरकार सबका वेट खत्म हुआ और साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में विजय का अलग ही स्वाग नजर आ रहा हैं। सबसे पहले फिल्म के ट्रेलर को हैदराबाद में रिलीज किया गया। उसके बाद इसे मुंबई में भी रिलीज किया जाएगा। बता …

मुंबई। आखिरकार सबका वेट खत्म हुआ और साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में विजय का अलग ही स्वाग नजर आ रहा हैं। सबसे पहले फिल्म के ट्रेलर को हैदराबाद में रिलीज किया गया।

उसके बाद इसे मुंबई में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि हैदराबाद में फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग में प्रभास, विजय देवरकोंडा, करण जौहर, पुरी जगन्नाथ और अनन्या पांडे भी मौजूद हुए।

फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। हैदराबाद के सुदर्शन थिएटर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर देखने के बाद सभी के दिलों की धड़कन और बढ़ गई है। ट्रेलर लॉन्चिंग से पहले एक्टर भी सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते नजर आ रहे थे।

25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की साथ में पहली फिल्म है। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म पांच भाषाओं में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में मशहूर बॉक्स माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें-रेड साड़ी में Shweta Tiwari ने दिए कातिलाना पोज, लगीं बला की खूबसूरत

संबंधित समाचार