पश्चिम बंगाल: हावड़ा में देसी शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई बीमार
हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कथित रूप से देसी शराब पीने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई, कई अन्य लोग बीमार हैं। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, 7 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों …
हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कथित रूप से देसी शराब पीने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई, कई अन्य लोग बीमार हैं। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, 7 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

मृतकों में से एक विनय श्रीवास्तव के परिजन ने कहा, कल शराब पीने के बाद अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी और उल्टियां हुई हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय महिला के मुताबिक, ऐसा हादसा किसी के भी साथ हो सकता है, मैं भी इसी इलाके में रहती हूं, हमारी मांग है कि यहां शराब को बैन कर देना चाहिए।

देसी शराब से मौत के मामले पर हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाब पुलिस ने वांटेड शूटर्स को घेरा, मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी घायल
